Thursday, July 30, 2015

Yet we Need Judgement

Not by others but from our beloved country India
Still our hopes are alive
we are Indian Muslim. we believe in the path of our sufis. we love India and Islam equally. trust equally. though today's county is different than before. it is being led by bad and corrupt politics. Its good that our freedom fighters are not here to see this country.

remove the reasons of hate and violance

अभी ईद की छुट्टी के बाद जब घर से वापस आ रहा था तो ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठते ही ड्राईवर ने एक गीत बजाना शुरू किया जिसकी कड़ियाँ कुछ ऐसे थी: "जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा, वो भारत देश है मेरा" ये सुनते-सुनते अचानक से मेरी नज़र न्यूसपेपर पर पड़ी, फ्रंट पेज पर याकूब मेमन का मुद्दा उठाया गया था। दिमाग में ये बात आई कि ये काम तो न्यायालय को काफी पहले कर लेना चाहिए था। अगर सच में कोई दोषी है और इस तरह से नरसंहार करवाता है तो उसे सज़ा मिलनी ही चाहिए। फिर अचानक से दिमाग हाशिमपुरा केस की तरफ चला गया, वो केस भी तो काफी समय से पेंडिंग था और आखरी में सब से सब बाइज़्ज़त रिहा हो गए। फिर मेरे दिमाग में आया कि हो सकता है अदालत से कोई चूक हुई हो, या तो मेरे समझने का कोई फेर हो। उधर से अपने दिमाग को हटाया। लेकिन क्या करें ? दिमाग पर कोई बस थोड़े ही चलता है, घुमते-घुमते बाबू बजरंगी, माया कोडनानी और बंजारा की तरफ चला गया, सब को तो ज़मानत मिल गई, जबकि बाबू बजरंगी का वीडियो तो मैंने खुद देखा है जिसमे उसने कहा है कि "औरतें हों या बच्चे, हमने किसी को नहीं छौंड़ा, सब को मारा, काटा और जला दिया। ऐसा करके हमें महाराणाप्रताप जैसा एहसास हुआ" ये वीडियो आज भी नेट पर मौजूद है। माया कोडनानी का भी सबूत सब के सामने है जिसमे वो लोगो को आग लगाने के लिए केरोसीन/पेट्रोल के गैलन बाँट रही हैं। बंजारा के खिलाफ CBI ने पर्याप्त सबूत दिए थे कि उन्होंने कई सारे फर्जी एनकाउंटर किये हैं। ये सब सोच कर मुझे कैसा एहसास हुआ होगा वो आप समझ सकते हैं। यही सब सोचते सोचते मेरी कॉलोनी आ गई, मैंने ऑटो छोंड़ी, लेकिन आप यक़ीन मानो कि वो गीत मुझे इतना पसंद आया कि सारे रास्ते पैदल चलते हुए यही गुनगुनाता रहा........ "जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा, वो भारत देश है मेरा"

Copied

No comments:

Post a Comment